×

Hardik Pandya का बॉलिंग नहीं करना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका: Sunil Gavaskar

हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं ने बतौर ऑलराउंडर चुना है अगर वह बॉलिंग नहीं करते तो टीम को मुश्किलें पेश होंगी: Sunil Gavaskar

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2021 5:23 PM IST

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर गेंदबाजी से दूर दिख रहे हैं. पांड्या हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गए थे, तब गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे. तब भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मिशन को ध्यान में रखकर राहत की सांस ली थी. लेकिन आईपीएल में वह एक बार फिर बॉलिंग करते नहीं दिखे हैं.

लेकिन श्रीलंका दौरे के बाद एक छोटे ब्रेक के दौरान ही वह चोटिल हो गए और अब आईपीएल (IPL 2021) के किसी भी मैच में वह बॉलिंग का हिस्सा नहीं रहे हैं. इससे भारतीय टीम को अपने वर्ल्ड कप मिशन में झटका जरूर लगा है. इससे पहले आईपीएल के दूसरे हाफ में हार्दिक शुरुआती 2 मैच नहीं खेले थे, तब भी जानकारी उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे.

दुनिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि पांड्या का बॉलिंग न करना मुंबई इंडियन्स ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है.

सुनील गावस्कर क्रिकेट प्रसारण चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में मुंबई इंडियन्स के आईपीएल में प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे. हार्दिक के खेल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘पांड्या का गेंदबाजी नहीं करना बड़ा झटका है, सिर्फ मुंबई इंडियन्स (MI) के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी क्योंकि उसे टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है. और अगर आप टीम में हो, छठे या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हो और आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हो तो कप्तान के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं.’

TRENDING NOW

भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है लेकिन बदौड़ा का यह ऑलराउंडर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहा है. दो साल पहले ब्रिटेन में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है.