×

AFG vs NZ मैच से ठीक पहले हुई अबू धाबी स्‍टेडियम के क्‍यूरेटर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मृत्‍यु

AFG vs NZ: इम मैच में अफगानिस्‍तान की हार के साथ भारत की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2021 10:03 PM IST

ICC T20 World Cup 2021, Afghanistan vs New Zealand: अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच से ठक पहले क्रिकेट फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर आई. अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम में हो रहे मैचों के लिए पिच तैयार करने वाले क्‍यूरेटर मोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी मृत्‍यु के सही कारणों का अबतक पता नहीं चल सकता है. आईसीसी ने उनकी मृत्‍यु पर शोक प्रकट किया.

टी20 विश्‍व कप से पहले आईपीएल के मैचों के दौरान भी मोहन सिंह शेख जायद स्‍टेडियम की पिच का रखरखाव कर रहे थे. आईसीसी ने एक बयान में शेख जायद स्टेडियम में क्यूरेटर मोहन सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई. अबू धाबी क्रिकेट, ग्राउंड स्टाफ और मोहन के परिवार के अनुरोध पर आईसीसी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच को खेला गया.

आईसीसी ने कहा, “यह जानकर हमें गहरा दुख हुआ है और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों समेत अबू धाबी क्रिकेट और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के साथ हैं.

मोहन 15 वर्षों से अबू धाबी क्रिकेट के जुड़े थे और इस दौरान उन्होंने सभी आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोहन को और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा. हमारे विचार मोहन के परिवार के साथ हैं.

TRENDING NOW

इस मैच में अफगानिस्‍तान की टीम को न्‍यूजीलैंड से आठ विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. अफगानिस्‍तान के हारने के साथ ही अब भारत की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. सुपर-12 स्‍तर पर आखिरी मैच सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच खेला जाना है.