×

ICC Women's World Cup: युवा खिलाड़ियों को मौका देंगी Mithali Raj, कहा- हमें अब पता है WC से पहले वो टीम में कहां फिट बैठती हैं

ंICC Women's World Cup, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखलाओं में कुछ नई प्रतिभाओं को आजमाया है. मिताली राज विश्व कप में भी कुछ ऐसा ही कर सकती हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 26, 2022 11:57 AM IST

ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और रिचा घोष (Richa Ghosh) की तारीफ की है. कप्तान के मुताबिक रिचा घोष और शेफाली वर्मा ने दिखाया है कि उनमें शीर्ष स्तर पर चुनौती पेश करने की क्षमता है. पिछली कुछ श्रृंखलाओं से अगले महीने होने वाले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले टीम को अपना संयोजन तैयार करने में मदद मिली है.

विश्व कप न्यूजीलैंड में चार मार्च से शुरू होगा. कप्तानों की मीडिया कांफ्रेंस के दूसरे दिन मिताली ने कहा, ‘‘हमने टीम में कुछ युवा प्रतिभाओं को आजमाया और उनमें से अधिकतर ने दिखाया कि उनमें इस स्तर पर खेलने की क्षमता है. इनमें रिचा, शेफाली जैसी खिलाड़ी शमिल हैं, हमारे पास तेज गेंदबाजों में मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार हैं. इन सभी को काफी मैच खेलने को मिले हैं और इन श्रृंखलाओं से कप्तान के रूप में मुझे काफी मदद मिली कि वे टीम के संयोजन में कहां फिट बैठती हैं.’’

अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने कहा कि प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण की जरूरत है. मिताली राज ने कहा, ‘‘हमारे पास पिछले टूर्नामेंट से कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कोर समूह का हिस्सा हैं. उनमें से अधिकतर, यहां तक कि हाल में टीम में जगह बनाने वाली युवा खिलाड़ियों को भी लीग में खेलने का मौका मिला है. यह उन्हें द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से अलग अनुभव देता है. जब आप बड़ी प्रतियोगिताओं में उतरते हो तो सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुभव पर भी निर्भर करते हो. दोनों को एक साथ लाना अच्छा मिश्रण है.’’

रिकॉर्ड छठे आईसीसी विश्व कप में खेलने जा रही मिताली ने कहा कि वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं विश्व कप में इस फॉर्म को जारी रखना चाहती हूं.’’

TRENDING NOW

भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि विश्व कप में पहली बार खेलने जा रही खिलाड़ियों को उन्होंने सलाह दी है कि वे दबाव नहीं लें और बड़े मंच पर खेलने का लुत्फ उठाएं.