×

ICC World Cup 2011: विराट ने किया स्‍वीकार, जल्‍द दो विकेट गिरने के बाद हो गए थे नर्वस

विराट कोहली ने विश्‍व कप 2011 के खिताबी मैच में 35 रन की पारी खेली थी. उन्‍होंने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 90 रन की अहम साझेदारी भी बनाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 2, 2022 3:23 PM IST

विश्‍व कप (ICC World Cup 2011) को जीते आज 11 साल पूरे हो गए हैं. 2 अप्रैल 2011 को आज ही के दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्‍व कप विजेता टीम का हिस्‍सा थे. विराट ने स्‍वीकार किया कि खिताबी मैच में बल्‍लेबाजी के दौरान वो काफी दबाव में थे. श्रीलंका से मिले 274 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने 20 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि तेंदुलकर केवल 18 रन का योगदान ही दे पाए थे. मैदान पर कोहली ने गौतम गंभीर (97) के साथ 49 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 91 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने ट्रॉफी उठाने के लिए 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की थी.

ऐतिहासिक जीत के ठीक 11 साल बाद, कोहली ने रन चेज में लड़खड़ाते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी को याद करते हुए कहानी सुनाई.

कोहली ने शनिवार को आरसीबी बोल्ड डायरीज को बताया, “मुझे बल्लेबाजी करने का दबाव याद है. 20 रन पर 2 विकेट हो चुके थे, सचिन और सहवाग दोनों आउट हो गए. मैं मैदान पर जा रहा था, सचिन पाजी ने मेरे साथ एक संक्षिप्त बातचीत की जब मैं अंदर गया. मेरे और गौतम गंभीर के बीच 90 रन की साझेदारी बनी. मैंने 35 रन बनाए थे, शायद सबसे मूल्यवान 35 रन, जो मैंने अपने क्रिकेट करियर में बनाए हैं.”

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं टीम को पटरी पर लाने का एक हिस्सा था और मैं जो कुछ भी कर सकता था उसमें योगदान दिया और विश्व कप जीतने का रोमांच अविश्वसनीय था. यह कुछ ऐसा है जो अब भी हमारे दिमाग में ताजा है.”