South Africa A vs India A, 1st unofficial Test Day 3: भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट (चार दिवसीय) मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी सात विकेट पर 509 रन बनाकर घोषित की थी जिससे भारत ए की टीम अब भी 201 रन से पिछड़ रही है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 14 के स्कोर तक एर्वी (0) और वेन टॉन्डर (0) के रूप में दो झटके लग चुके थे. इसके बाद कप्तान पीटर मलान ने टोनी जॉर्जी के साथ तीसरे विकेट के लिए 217 रन जोड़े. जॉर्जी ने 18 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद कप्तान ने जे स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
स्मिथ ने टीम के खाते में 52 रन जोड़े, जबकि मलान ने 19 चौकों की मदद से 163 रन बनाए. भारत की तरफ से नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि उमरान मलिक और राहुल चाहर को 1-1 सफलता हाथ लगी.
इसके जवाब में पृथ्वी शॉ और कप्तान प्रियांक पांचाल ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. शॉ 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद प्रियांक पांचाल ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 142 रन जुटाए.
प्रियांक पांचाल ने 48, जबकि ईश्वरन ने 103 रन की पारी खेली. इनके अलावा हनुमा विहारी ने 103 रन बनाए. तीसरे दिन की समाप्ति तक बाबा अपराजित (19) और उपेंद्र यादव (5) नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से लुथो सिंपाला और जॉर्ज लिंडे ने 2-2 शिकार किए.