×

IND vs NZ, 2nd Test: Ajaz Patel ना दोहराएं इतिहास, स्टेडियम में फैंस कर रहे थे 'डिक्लेयर' की मांग, भारतीय टीम ने दिखाई खेलभावना

IND vs NZ 2nd Test, भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए. मुकाबले के दूसरे दिन एजाज पटेल को इतिहास दोहराने से रोकने के लिए कुछ फैंस पारी डिक्लेयर करने की मांग कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया ने खेल भावना का परिचय दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 05, 2021, 11:21 AM (IST)
Edited: Dec 05, 2021, 11:21 AM (IST)

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एजाज पटेल ने तहलका मचा दिया. एजाज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान सभी 10 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ एजाज पटेल (Ajaz Patel) टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले जिम लेकर (Jim Laker) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम कर चुके थे.

मुकाबले के दूसरे दिन जब एजाज पटेल इतिहास दोहराने के करीब थे, कुछ भारतीय फैंस जिम लेकर और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड बचाने के लिए इनिंग को डिक्लेयर करने की मांग कर रहे थे. यह फैंस लगातार चिल्ला रहे थे- “डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर…”

हालांकि भारतीय टीम ने खेलभावना का परिचय देते हुए अंत तक बल्लेबाजी जारी रखते हुए खेलभावना का परिचय दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 325 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल ने 150, जबकि अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेली. इनके अलावा शुभमन गिल ने 44 रन बनाए. एजाज पटेल ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर सभी विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

इसके जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में महज 62 रन पर सिमट गया. कीवी टीम की ओर से कप्तान टॉम लैथम ने 10, जबकि काइल जैमीसन ने 17 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद सिराज को 3 विकेट हाथ लगे.