×

IND vs SA Test: द. अफ्रीकी को लगा झटका, क्विंटन डी कॉक आखिरी दो टेस्‍ट से हो सकते हैं बाहर, ये है वजह

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले मेजबान देश को बड़ा झटका लग सकता है. अफ्रीकी टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) दूसरे और तीसरे टेस्‍ट मैच से बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एक...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 8:30 AM IST

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले मेजबान देश को बड़ा झटका लग सकता है. अफ्रीकी टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) दूसरे और तीसरे टेस्‍ट मैच से बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि डी कॉक पिता बनने वाले हैं. यही वजह है कि उन्‍हें पारिवारिक जिम्‍मेदारियों को देखते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ सकता है. एक दिन पहले ही खबर आई है कि भारतीय टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट की सीरीज में साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. चोट के चलते ये निर्णय लिया गया है. उनके स्‍थान पर चयनकर्ताओं ने प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को मौका दिया है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की खबर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. उनकी पत्नी साशा का जनवरी के शुरू में मां बनने की संभावना है तथा जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) और अन्य प्रतिबंधों को देखते हुए वह दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर पिटसांग को लगता है कि डिकॉक अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की मेजबानी करनी है जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

TRENDING NOW

दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहान्‍सबर्ग में शुरू होगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इसके बाद इन दोनों टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.