×

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, वनिन्‍दू हसरंगा की टीम में वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 24 फरवरी से शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच इसके बाद दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज भी खेली जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 21, 2022 3:36 PM IST

Sri Lanka T20I Squad Against India Announced: श्रीलंका की टीम ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दानुश शनाका श्रीलंका की टीम के कप्‍तान होंगे जबकि चरिथा असालंका को उपकप्‍तान बनाया गया है. वनिन्‍दू हसरंगा की टीम में वापीस हुई है. वो कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम से बाहर हो गए थे. चोटिल अविष्का फर्नांडो, रमेश मेंडिस, नुवान थुशारा को आराम दिया गया है.

श्रीलंका का 18 सदस्‍यी स्‍क्‍वाड

TRENDING NOW

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (वीसी), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थिनांडो, महेश , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन)