×

IND vs WI, 2nd T20I: जमकर पिटे Harshal Patel, आखिरी ओवर में फंसा दिया मुकाबला

IND vs WI 2nd T20I, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. दूसरे मुकाबले में Harshal Patel विकेट चटकाने में नाकाम रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 18, 2022 11:26 PM IST

India vs West Indies, 2nd T20I: टीम इंडिया ने कोलकाता में 18 फरवरी को खेले गए दूसरे टी20 मैच में 8 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने टी20 शृंखला पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. मेजबान टीम ने एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद अब उसके पास टी20 में भी ऐसा करने का ‘गोल्डन चांस’ है. भले ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया, लेकिन हर्षल पटेल (Harshal Patel) खूब पिटे.

हर्षल पटेल ने लगातार गेंदों पर खाए छक्के

हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 46 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्होंने 1 वाइड बॉल भी फेंकी. वेस्टिइंडीज को मैच के अंतिम ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी. यहां से टीम इंडिया मुकाबले में पूरी तरह हावी नजर आ रही थी, लेकिन हर्षल पटेल ने गलती कर दी.

ओवर की पहली बॉल पर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने सिंगल लिया, जिसके बाद किरोन पोलार्ड ने भी एक रन निकाल लिया. तीसरी गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ दिया. अगली बॉल पर भी पॉवेल ने सिक्स लगाकर भारतीय फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.

अंतिम 2 गेंदों पर वेस्टइंडीज को थी 11 रन दरकार

वेस्टइंडीज को यहां से 2 गेंदों में 11 रन की दरकार थी. जिस तरह पॉवेल रौद्र रूप दिखा रहे थे, उसे देखकर टारगेट नामुमकिन नहीं लग रहा था, लेकिन हर्षल पटेल ने आखिरी गेंदों पर सिर्फ 1-1 रन देकर टीम इंडिया को मैच आखिरकार जिता ही दिया.

भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

रिषभ पंत (नाबाद 52) और विराट कोहली (52) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रिषभ पंत (Rishabh Pant) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के बीच सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने सर्वाधिक तीन सफलताएं अपने नाम की. वहीं शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया.

निकलस पूरन-रोवमैन पॉवेल की मेहनत पर फिरा पानी

TRENDING NOW

इसके जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए निकलस पूरन ने 62, जबकि पॉवेल ने नाबाद 68 रन की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता हाथ लगी.