×

T20 World Cup 2021 Points Table: नामीबिया पर जीत के बाद सुपर-12 का समापन, ऐसा हैं अंतिम प्‍वाइंट्स टेबल

T20 World Cup 2021 Points Table: आईसीसी टी20 विश्‍व कप में अब 10 नवंबर से सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 11:30 PM IST

Final Points Table ICC T20 World Cup 2021: नामीबिया पर भारत की नौ विकेट से जीत के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में सुपर-12 स्‍तर के मैचों का समापन हो गया है. अब 10 नवंबर से सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत होने जा रही है. भारत ने पांच में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की. उसे केवल शुरुआती दो मैचों में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. ऐसे में विराट कोहली कप्‍तान के तौर पर अपने आखिरी टी20 विश्‍व कप में टीम को अगले पड़ाव तक ले जाने में विफल रहे. भारत के ग्रुप से पाकिस्‍तान ने सभी पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि न्‍यूजीलैंड दूसरे नंबर की टीम के तौर पर ग्रुप-2 से नॉकआउट राउंड में पहुंची है. आइये हम आपको टी20 विश्‍व कप 2021 के फाइनल प्‍वाइट्स टेबल से रूबरू कराते हैं.

Super-12, Group-1

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 5 4 1 0 0 8 +2.464
ऑस्ट्रेलिया 5 4 1 0 0 8 +1.216
साउथ अफ्रीका 5 4 1 0 0 8 +0.739
श्रीलंका 5 2 3 0 0 4 -0.269
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 2 -1.641
बांग्लादेश 5 0 5 0 0 0 -2.383

Super-12, Group-2

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेरनरेट
पाकिस्तान 5 4 0 0 0 8 +1.583
न्यूजीलैंड 5 4 1 0 0 8 +1.162
भारत 5 3 2 0 0 6 +1.747
अफगानिस्तान 5 2 3 0 0 4 +1.053
नामीबिया 5 1 4 0 0 2 -1.851
स्कॉटलैंड 5 0 5 0 0 0 -3.543

ICC T20 World Cup 2021  Semi-Final Schedule

TRENDING NOW

टीमें मैच का दिन मैच का स्‍थान जगह
इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड 10 नवंबर शाम साढ़े सात बजे शेख जायद स्‍टेडियम, अबू धाबी
पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया 11 नवंबर शाम साढ़े सात बजे दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम, दुबई