×

IPL 2021, MI vs KKR: Hardik Pandya नहीं खेलेंगे अगले कुछ मुकाबले, कोच Shane Bond ने कर दिया साफ

IPL 2021, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस को दूसरे चरण के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम को हार्दिक पंड्या की कमी खलने लगी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2021 2:00 PM IST

Indian Premier League 2021, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में गत विजेता मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही हैं. टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उसे 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दोनों ही मुकाबलों में नहीं उतरे हैं. टीम को उनकी कमी साफतौर पर खलने लगी है, लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने साफ कर दिया है कि पंड्या अभी कुछ मैचों में नहीं उतरेंगे.

शेन बॉन्ड के मुताबिक पंड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.

बॉन्ड ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हार्दिक भी रोहित की तरह अच्छा अभ्यास कर रहा है. वह खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब है. हम भारतीय टीम की जरूरतों के साथ अपनी टीम की जरूरतों में भी संतुलन बिठा रहे हैं.’’

पिछले साल पीठ के ऑपरेशन के बाद पंड्या ने बमुश्किल गेंदबाजी की है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन बांड ने कहा कि यह ऑलराउंडर अच्छा अभ्यास कर रहा है और उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अवसर मिल सकता है.

TRENDING NOW

बॉन्ड ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी एक चीज बहुत अच्छी तरह से कर रही है. उसकी निगाह न सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीतने पर है बल्कि वह इसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप को भी ध्यान में रखकर भी अपने खिलाड़ियों के कार्यभार के बीच संतुलन बना रही है. हमें उम्मीद है कि हार्दिक अगले मैच में वापसी करेगा. जैसे मैंने पहले कहा कि उन्होंने आज भी अच्छा अभ्यास किया.’’