×

IPL 2021 UAE: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने क्रैक की बड़ी डील, नंबर-1 टी20 गेंदबाज को किया साइन

IPL 2021 UAE: राजस्‍थान रॉयल्‍स पहले ही बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर की गैर मौजूगी से बैकफुट पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 25, 2021 9:47 PM IST

IPL 2021 UAE: आगामी आईपीएल 2021 को देखते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) की टीम ने एक अहम फैसला लिया है. एंड्रयू टाई के स्‍थान पर राजस्‍थान फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्‍सी (Tabraiz Shamsi) को जगह दी है. आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होना है.

ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका सहित तमाम बड़े देशों के खिलाड़ी यूएई में आईपीएल खेलने पर अपनी हामी भर चुके हैं. हालांकि इसके बावजूद बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो निजी कारणों से आईपीएल 2021 में आगे नहीं खेल पाएंगे.

तबरेज शम्मी (Tabraiz Shamsi) मौजूदा वक्‍त में टी20 क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज हैं. यूएई की पिचों को देखते हुए शम्‍सी राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं क्‍योंकि यूएई की पिचें स्पिनर्स को काफी सपोर्ट करती हैं. शम्‍सी की हालिया फॉर्म बेहद अच्‍छी है. बिते सात टी20 मैचों में उन्‍होंने 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ट्वीट कर तबरेज शम्‍सी के स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनने की जानकारी दी. शम्‍सी इससे पहले साल 2016 के आईपीएल में खेल चुके हैं. उस वक्‍त वो विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा थे. चार मैचों में तीन विकेट निकालने वाले शम्‍सी को एक सीजन के बाद बाहर कर दिया गया था.

TRENDING NOW

राजस्‍थान रॉयलस को यूएई में आईपीएल के दौरान उसके स्‍टार खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में टीम पहले ही बल्‍लेबाजी डिपार्टमेंट में बैकफुट पर नजर आ रही है. ऐसे में अब शम्‍सी (Tabraiz Shamsi) के जुड़ने से टीम को बड़ी राहत मिलेगी.