×

प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस, हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताई ये गलती

IPL 2022: मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. टीम ने शुरुआती 8 मैच गंवा दिए थे, जिसके बाद उसे पहली जीत मिली. कोच महेला जयवर्धने की कमियां गिनाई हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 5, 2022 7:51 PM IST

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन 9 में से 8 मैच गंवा चुकी है. 10वें पायदान पर मौजूद यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है. हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने स्वीकारा है कि इस सीजन के दौरान करीबी मैचों में रणनीति के कार्यान्वयन की कमी का कारण ‘लाइन-अप’ की खराब संरचना था. मुंबई ने सीजन के लगातार 8 मुकाबले गंवाए थे, जिसके बाद उसे पहली जीत नसीब हुई.

महेला जयवर्धने से जब नौ मैचों में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के लिये कारगर होने के लिये किसी एक का प्रदर्शन मायने नहीं रखता, रणनीति का कार्यान्वयन पूरी टीम को करना होता है. हमने इस सत्र में जिस तरह से अपने लाइन-अप को तैयार किया है, इसमें ही कुछ कमी है. साथ ही, हमारे पास अंत में उस तरह के ‘फिनिशर’ भी नहीं थे जो हमें जीत तक ले जाएं.’’

जयवर्धने ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एक मैच में आपके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलें और यह लय बनी रहे तो टीम के लिये अच्छा होता है. पर हमारी टीम में यही कमी रही.’’

TRENDING NOW

इस सत्र में करीबी मैच नहीं जीत पाना मुंबई इंडियंस के लिये नुकसानदायक रहा. कोच ने कहा, ‘‘यह ऐसा सत्र रहा जिसमें हम करीबी मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सके और हम मैचों को फिनिश भी नहीं कर सके. साथ ही निरंतरता की कमी थी और हमारे मुख्य बल्लेबाजों को लगातार अच्छा कर रन जुटाने की जरूरत थी. यह सिर्फ एक खिलाड़ी का काम नहीं है, यह मिलकर होता है और हम इसमें निरंतर नहीं रहे.’’