×

फाइनल मैच से पहले बड़ा हादसा, क्रिकेट स्टेडियम के 2 कर्मचारियों की मौत

यह घटना मंगलवार रात हम्बनटोटा के सूरियावेवा में स्थित स्टेडियम के बाहर हुई जब दो कर्मचारी अपना काम खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2021 4:34 PM IST

महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium) के 2 कर्मचारियों की हाथी के हमले में मौत हो गई है, जिसकी जानकारी 8 दिसंबर को खुद स्टेडियम के अधिकारियों ने दी है. ये दोनों शख्स लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट (Lanka Premier League 2021/22) के इस महीने होने वाले फाइनल के लिए मैदान पर काम कर रहे थे. क्रिकेट विश्व कप के लिए 2011 में बनाया गया यह स्टेडियम वन्य जीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान के समीप है.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात हम्बनटोटा के सूरियावेवा में स्थित स्टेडियम के बाहर हुई जब दो कर्मचारी अपना काम खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. दोनों कर्मचारियों के शव लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिले. एक कर्मचारी का शव मोटरसाइकिल के समीप मिला, जबकि दूसरा शव झाड़ियों के पास मिला.

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग 2021/22 में गाले ग्लेडियेटर्स (Galle Gladiators), जाफना किंग्स (Jaffna Kings), दांबुला जायंट्स (Dambulla Giants), कैंडी वॉरियर्स (Kandy Warriors) और कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) टीमें शामिल हैं. महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 दिसंबर से लीग के निर्णायक मैच खेले जाने हैं. यहां एलिमिनटेर और क्वालीफायर मैचों के अलावा फाइनल मैच भी खेला जाना है.

TRENDING NOW

लंका प्रीमियर लीग 2021/22 की शुरुआत 5 दिसंबर से हो चुकी है. अभी तक लीग में 5 मैच खेले जा चुके हैं. अंकतालिका पर नजर डालें, तो गॉल ग्लैडिएटर्स ने 3 में से 2 मैच अपने नाम कर टॉप स्थान अपने नाम किया हुआ है, जबकि कैंडी वॉरियर्स शुरुआती दोनों मैच हारकर सबसे निचले स्थान पर है.