×

Cricket Cricket News Live Score IND vs SA, 1st Test, Day-5: जीत से छह विकेट दूर भारत, कहीं बारिश ना बन जाए रोड़ा

Star Sports Network, Disney Hotstar, India vs South Africa, Live Cricket Score, IND vs SA Live, IND vs SA Test, Team India Match, Live Core and Updates, Centurion Weather Forecast.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 30, 2021 12:59 PM IST

Live Cricket Score IND vs SA, 1st Test, Day-5: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज सेंचुरियन टेस्‍ट में पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है. टीम इंडिया जीत से महज छह विकेट दूर है जबकि डीन एलगर की कप्‍तानी वाली अफ्रीकी टीम को पूर दिन बल्‍लेबाजी करनी होगी तभी वो मैच को बचा पाएंगे. हालांकि भारत और जीत के बीच सबसे बड़ा रोड़ा सेंचुरियन का मौसम बना हुआ है. आज गरज के साथ तेज बारिश होने की संभवना बताई जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करने के लिए कितने सेशन मिल पाएंगे यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने मेजबानों के चार बल्‍लेबाजों को आउट कर दिया है. साउथ अफ्रीका का स्‍कोर इस वक्‍त 94 रन हैं. उन्‍हें जीत के लिए अभी भी 211 रन बनाने होंगे. मैदान पर कप्‍तान एलगर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

TRENDING NOW

सेंचुरियन में आज काफी तेज बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज के मौसम का हाल लगभग दूसरे दिन के खेल की तरह का हो सकता है. संभव है कि आज मैदान पर एक भी गेंद ना फ्रेंकी जा सके. एक्‍वावेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज कम से कम दो घंटे बारिश हो सकती है. इस बारिश के कारण मैदान में जल भराव के कारण दिन का खेल रद्द भी किया जा सकता है. गरज के साथ वर्षा होने की संभावना 39 प्रतिशत है. तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा. 78 प्रतिशत तक आसमान में बादल छाए रहेंगे.