×

LIVE Score KKR vs RR IPL 2022: लगातार पांच हार के बाद कोलकाता को जीत की तलाश, 7 बजे होगा टॉस

कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। इस टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों के दौरान शानदार रहा था। हालांकि बाद में फ्रेंचाइजी ने अपनी लय खो दी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 2, 2022 6:25 PM IST

Indian Premier League KKR vs RR 2022 Live Score कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला आज आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में होने जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में आमने-सामने हैं. टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने वाली कोलकाता अब पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. नौ मैच खेलने के बाद उनके नाम महज तीन जीत हैं. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी बैक टू बैक पांच मैच हार चुकी है. ऐसे में उनके लिए प्‍लेऑफ की डगर काफी मुश्किल नजर आ रही है. उधर, राजस्‍थान के खेमे में ही इस वक्‍त ऑरेंज और पर्पल कैप है. 556 रन के साथ जोस बटलर ऑरेंज और 19 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल पर्पल कैप पर कब्‍जा करें बैठे हैं. फ्रेंचाइजी नौ में से छह मैच जीतकर 12 अंक प्राप्‍त कर चुकी है. वो प्‍लेऑफ के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स का स्‍क्‍वाड

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्‍तान), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, अनुना सिंह, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्‍क्‍वाड

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद नबी, सैम बिलिंग्स, पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, चमिका करुणारत्ने, अनुकुल रॉय, शिवम मावी, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, वरुण चक्रवर्ती, अमन हकीम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार

TRENDING NOW