×

इस पूर्व क्रिकेटर के किडनी ट्रांसप्‍लांट का पूरा खर्च उठाएगा HCA, टीम इंडिया में खेले हैं 4 वनडे मैच

हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने पूर्व क्रिकेटर नोइल डेविड से अस्‍पताल में मुलाकात की. साथ ही उन्‍हें इलाज के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 28, 2022 3:33 PM IST

भारतीय टीम (Team India) के लिए चार वनडे मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर नोइल डेविड (Noel David) इस वक्‍त किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (Mohammed Shami) इस मुश्किल वक्‍त में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. हैदराबाद क्रिकेट संघ के प्रमुख अजहरुद्दीन ने उन्‍हें भरोसा दिलाया है कि राज्‍य संघ उनकी हर संभव मदद करेगा.

नोइल डेविड (Noel David) की उम्र 51 साल है और उन्‍हें किडनी ट्रांसप्‍लांट की सख्‍त जरूरत है. वो इस वक्‍त हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती हैं. अगले एक महीने में उनका ट्रांसप्‍लानंट होना है. मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने आज अस्‍पताल जाकर नोइल से मुलाकात की. हैदराबाद क्रिकेट संघ की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि अजहरुद्दीन ने इस पूर्व क्रिकेटर की सर्जरी का सारा खर्च राज्‍य खेल संघ उठाएगा.

TRENDING NOW

नाइल डेविड (Noel David) ने साल 1997 में भारत के लिए क्रिकेट खेला था. उसी वर्ष जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान वो आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में नजर आए थे. वो दाएं हाथ के बल्‍लेबाज होने के साथ-साथ ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाते थे.