×

PAK vs AUS, 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI का ऐलान, Josh Hazlewood फिर से ड्रॉप

PAK vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है. तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 20, 2022 2:39 PM IST

Pakistan vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. शुरुआती दोनों मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद शृंखला का यह अंतिम मैच निर्णायक साबित होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली इस टीम में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को स्थान नहीं दिया गया है. उनके अलावा स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) और स्पिनर एश्टन एगर को भी अंतिम एकादश में मौका मिला है. इनके अलावा नाथन लियोन (Nathan Lyon) और मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) भी टीम में शामिल हैं.

विवार को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कप्तान पैट कमिंस के हवाले से कहा, “हम वास्तव में खुश थे कि सभी 11 खिलाड़ी पिछले टेस्ट में बेहतर किया. सभी ने वास्तव में अच्छी तरह से प्रदर्शन किया. हमने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त दो दिन दिए कि हर कोई अच्छा करें. वहीं, कोई चोट की चिंता नहीं है. हर कोई तरोताजा है, इसलिए हम एकादश में आश्वस्त हैं. केवल दो तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं. मुझे लगता है कि रिवर्स स्विंग एक बड़ा कारक होने जा रहा है और मिशेल स्टार्क ने पिछले मैच में शानदार थे.”

कमिंस ने कहा, “जोश हेजलवुड, यहां तक कि स्कॉटी बोलैंड जैसे किसी को छोड़ना हमेशा कठिन होता है, लेकिन स्टार्क बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में वर्ग और अंतर लाते हैं, थोड़ी अधिक हवा की गति, हमें लगता है कि यह 20 विकेट लेने का सबसे अच्छा मौका है.”

Australia Playing XI:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), मिशेल स्वेपसन, नाथन लियोन.

Pakistan Test squad:

TRENDING NOW

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद.