×

PCB प्रमुख Rameez Raja को PM Modi से खौफ, बोले- अगर वो सोच लें, तो हम बर्बाद हो सकते हैं

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा रमीज राजा ने 7 अक्टूबर को इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष यह बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 11:05 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख रमीज राजा (Rameez Raja) ने इस बात का खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 फीसदी हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुदान से आता है, जबकि वैश्विक संस्था को अधिकांश राजस्व भारत (India) से मिलता है. ऐसे में रमीज राजा ने आईसीसी पर निर्भरता कम करने की जरूरत बताई है. रमीज राजा ने 7 अक्टूबर को इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष यह बात कही. उनके मुताबिक पीसीबी, आईसीसी से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करके स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे.

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कहा, ‘‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है. एक तरह से भारत के बिजनेस हाउस पाकिस्तानी क्रिकेट को चला रहे हैं. कल को अगर इंडियन प्राइम मिनिस्टर (PM Narendra Modi) यह सोच लें कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बर्बाद भी हो सकता है.’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 11 सितंबर को तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची थी. हालांकि, ब्लैक कैप्स ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 17 सितंबर को पहला एकदिवसीय मैच खेले जाने से कुछ मिनट पहले अपने दौरे को रद्द करने का फैसला लिया था.

रमीज ने कहा कि आसीसी ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ की तरह बन गई है और अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पुष्ट शृंखला के रद्द होने जैसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकना है तो पीसीबी को अपनी बात रखनी होगी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने जो किया वह अस्वीकार्य है क्योंकि उन्होंने अब तक हमारे साथ कोई सूचना साझा नहीं की है कि किस आधार पर उन्होंने पाकिस्तान में श्रृंखला रद्द की. लेकिन अब वह श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तय करने का प्रयास कर रहे हैं.’’