×

13 साल बाद कंगारू टीम का हिस्‍सा बना लेग स्पिनर, 'सिर्फ नंबर का इंतजार करते रहना काफी कठिन'

मिशेल स्‍वेपसन (Mitchell Swepson) से पहले साल 2009 में ब्रायस मैकगेन को ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम में लेग स्पिनर के तौर पर जगह दी गई थी. वो पाकिस्‍तान के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2022 7:46 AM IST

पाकिस्‍तान के खिलाफ (Pakistan vs Australia, 2nd Test) होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में मिशेल स्‍वेपसन (Mitchell Swepson) को जगह दी है. 13 साल के लंबे इंतजार के बाद कंगारू टीम में किसी लेग स्पिनरको मौका दिया गया है. इससे पहले साल 2009 में आखिरी बार ऐसा हुआ था जब ब्रायस मैकगेन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बने थे। मिशेल स्‍वेपसन ने कहा कि लंबे समय तक मौके के लिए इंतजार करना काफी निराशाजनक हो जाता है. यह इंतजार उनके लिए काफी कठिन साबित हुआ. स्‍वेपसन ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बायो-बबल में पड़े रहना और सिर्फ इंतजार करते रहना इतना आसान नहीं होता।

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज से टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबल करांची के नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाना है. 28 वर्षीय लेग स्पिनर ने स्वीकार किया कि उनके पास ज्यादा खेल का समय नहीं है, लेकिन वह बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं.

स्वेपसन ने क्रिकबज के हवाले से कहा, “मैं झूठ नहीं बोलने वाला, क्योंकि वास्तव में यह कठिन रहा है. कोरोना शायद इसका सबसे कठिन हिस्सा रहा है कि मैं दूर रहा हूं और बायो-बबल और हब में बहुत दौरा कर रहा हूं, लेकिन क्रिकेट नहीं खेल पा रहा हूं. तो वह निराशाजनक रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, जो निश्चित रूप से निराशाजनक रहा है. लेकिन मैं इस स्थिति में होने और और अपने देश के लिए खेलने का अवसर कभी नहीं छोडूंगा.”

TRENDING NOW

स्वेपसन, जिनके पास 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 154 विकेट हैं, मैच में टीम के लिए एक बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि कराची की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है.