×

PSL 2022 में बुरा पिट रही Babar Azam की कराची किंग्स, लगातार 5वीं हार

इस बार पीएसएल में कराची किंग्स की हालत बुरी है वह लगातार 5 मैच हार चुकी और अब एक और मैच हारते ही खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 7, 2022 12:43 PM IST

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टीम कराची किंग्स का इस बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में हार बुरा है. बाबर की कप्तानी वाली यह टीम इस सीजन लगातार 5 मैच हार गई है और अब उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. रविवार को खेले गए मुकाबले में दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद युनाइटेड ने उसे 42 रन से हरा दिया.

कराची किंग्स के साथ-साथ पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले बाबर आजम से कराची टीम को ऐसी उम्मीद नहीं थी. अब कराची की टीम पीएसएल के आखिरी चरण के लिए लाहौर जाएगी. अब तक उसने खाता भी नहीं खोला है और एक और हार से उसके लिये दरवाजे बंद हो जाएंगे.

इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस्लामाबाद ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए, जिसमें शादाब के 19 गेंद में 34 रन शामिल थे. शादाब ने शानदार हरफनमौला फॉर्म बरकरार रखते हुए 15 रन देकर 4 विकेट भी लिए. कराची की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर में 135 रन ही बना सकी.

कराची को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 178 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी कराची की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शरजील खान (6) दूसरे ही ओवर में गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (8) भी मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

उसके टॉप 5 बल्लेबाजों में नंबर 3 पर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ही दहाई का अंक छू पाए. उन्होंने 25 रन बनाए. नंबर 7 पर खेलने वाले मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर नाबाद 47 रन जरूर ठोके लेकिन टीम के किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और टीम को यहां इस करारी हार का सामना करना पड़ा.

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)