×

Dinesh Karthik ने बताई- टी20 रैंकिंग में भारत के नंबर वन बनने की बड़ी वजह, इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय

'आप जब भी समय के साथ अच्छी टीमों के बारे में बात करते हैं, तो भारत के पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है. भारत ने विंडीज के खिलाफ अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था इसके बावजूद उसने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.'

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 24, 2022 2:56 PM IST

हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल (T20 Rankings) सीरीज में 3-0 से धोकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर के पायदान पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम 6 साल के लंबे अंतराल के बाद इस स्थान पर पहुंची है. सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इसकी वजह बताई है. कार्तिक ने इसका श्रेय भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को दिया है. भारत ने विंडीज के खिलाफ यह टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और युवा रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) जैसे खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर हासिल की.

विराट कोहली (Virat Kohli), रिषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे स्टार खिलाड़ी चोटों के कारण या अपने कार्यभार प्रबंधन के कारण सीरीज से हट गए थे.

कार्तिक ने आईसीसी के एक एपिसोड में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों की गुणवत्ता है. जब आप समय के साथ अच्छी टीमों के बारे में बात करते हैं, तो भारत के पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है.

उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप इस सीरीज को देखते हैं, तो उन्होंने तीसरे टी20 में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया था. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी टीम में शामिल नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से आश्चर्यजनक जीत दर्ज की है, जो एक बहुत अच्छी टी20 टीम है.’

आईसीसी की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत को अपनी नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखने के लिए आगामी टी20 में श्रीलंका को स्वीप करने की जरूरत होगी, लेकिन कार्तिक का मानना था कि अस्थाई रूप से भी पद संभालने से लाभ होगा.

कार्तिक ने अय्यर, सूर्यकुमार और हर्षल पटेल जैसे टीम में नए खिलाड़ियों के प्रभाव को भी नोट किया, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार 107 रन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि अय्यर ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना कौशल दिखाया, जिससे उन्होंने 92 रन बनाए और 2 विकेट लिए. पटेल ने अपनी विविधताओं से सबको प्रभावित किया, उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)