×

Ranji Trophy 2021-22: तमिलनाडु के स्‍क्‍वाड का ऐलान, विजय शंकर होंगे कप्‍तान, इस गेंदबाज को मिली उपकप्‍तानी

विजय शंकर की कप्‍तानी में तमिलनाडु ने सैय्यद मुश्‍ताक अली टूर्नामेंट जीता और विजय हजारे में उपविजेता रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 30, 2021 9:19 AM IST

नए साल की शुरुआत से दो साल बाद खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान तमिलनाडु की टीम ने विजय शंकर को अहम जिम्‍मेदारी दी है. शंकर ओ भारत के घरेलू सीजन 2021-22 के तहत तमिलनाडु की रणजी ट्रॉफी टीम का कप्‍तान बनाया गया है. तमिलनाडु का सफर मौजूदा सीजन में बेहद शानदार रहा है. वो पहले टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के विजेता बने. फिर 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में ये टीम फाइनल तक पहुंची, जहां उन्‍हें हिमाचल प्रदेश के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ की तरुफ से बताया गया है कि विजय शंकर के अलावा वाशिंगटन सुंदर को टीम की उपकप्‍तानी सौंपी जा रही है. टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक इस दौरान उपलब्‍ध नहीं रहेंगे. शंकर ने इससे पहले मौजूदा सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में भी तमिलनाडु की कप्‍तानी की है.

 

टीम में तेज गेंदबाजों आर सिलंबरासन और पी सरवण कुमार के अलावा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है.

तमिलनाडु की टीम रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ करेगी और अपने मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी.

TRENDING NOW

टीम इस प्रकार है: विजय शंकर (कप्तान), एमएस वाशिंगटन सुंदर (उप कप्तान), बी इंद्रजीत, बी अपराजित, एन जगदीशन, एम शाहरुख खान, बी साई सुदर्शन, प्रदोष रंजन पॉल, एल सूर्यप्रकाश, एम कौशिक गांधी, वी गंगा श्रीधर राजू, संदीप वारियर, एम मोहम्मद, आर सिलंबरासन, पी सरवण कुमार, ए अश्विन क्रिस्ट, एल विग्नेश, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और आर केविन.