×

Shams Mulani को विदेशी दौरे पर कप्तानी का मौका, ऑलराउंडर Shivam Dube भी टीम में शामिल

शम्स मुलानी ने रेलवे के खिलाफ पदार्पण करने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 16, 2021 5:02 PM IST

बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को विदेशी दौरे पर कप्तानी का मौका मिला है. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने 16 अगस्त को ओमान दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. मुलानी को इस दौरे पर तीन टी20 और 50 ओवर के इतने ही मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. मुंबई की टीम में एक वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले हरफनमौला शिवम दुबे (Shivam Dube) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी शामिल किया गया है.

ओमान क्रिकेट (OC) ने टी20 विश्व कप से पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई को उनके खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है. टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में होगा. एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि टीम 19 अगस्त को ओमान पहुंचेगी और तीन सितंबर को वहां से वापस लौटेगी.

बता दें कि शम्स मुलानी ने रेलवे के खिलाफ पदार्पण करने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिये है और 965 रन बनाये हैं. मुंबई ने पहले ही घरेलू दिग्गज अमोल मजूमदार को आगामी घरेलू सत्र के लिए कोच नियुक्त किया है.

TRENDING NOW

टीम: शम्स मुलानी (कप्तान), आकर्षित गोमेल, हार्दिक तमोरे, अरमान जाफर, चिन्मय सुतार, शिवम दुबे, अमन खान, सुजीत नाइक, यशस्वी जायसवाल, शशांक अटर्डे, मोहित अवस्थी, सैराज पाटिल, दीपक शेट्टी और धुरमिल मटकर.