This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
श्रीलंका को झटका, Bhanuka Rajapaksa तत्काल प्रभाव से खत्म किया अंतर्राष्ट्रीय करियर
श्रीलंकाई क्रिकेटर भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है. भानुका ने पारिवारिक जिम्मेदारियों को इसके पीछे की वजह बताई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में फिटनेस टेस्ट को कठिन बनाने का फैसला लिया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2022 4:47 PM IST

Bhanuka Rajapaksa Announces International Retirement: श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. भानुका ने पारिवारिक दायित्वों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. खुद भानुका ने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) को लेटर लिखकर इस बारे में जानकारी दी है.
भानुका राजपक्षा ने लेटर में लिखी ये बात
भानुका राजपक्षा ने पक्ष में लिखा, ‘”मैंने बतौर खिलाड़ी और एक पति के तौर पर अपनी स्थिति की समीक्षा की. पारिवारिक दायित्वों के कारण मुझे यह फैसला लेना पड़ रहा है.”
Bhanuka Rajapaksa informed his resignation from Sri Lanka Cricket with immediate effect.
Rajapaksa, in his letter of resignation handed over to SLC, said the decision to resign was taken after considering his family obligations.
READ: https://t.co/NYnsNHqRGc #SLC #lka
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 5, 2022
भानुका राजपक्षा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर
भानुका राजपक्षा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 5 वनडे मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 89 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 मैचों की 15 पारियों में 320 रन बनाए. भानुका ने टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए 2 अर्धशतक जड़े.
श्रीलंका क्रिकेट ने खत्म किया ‘यो-यो टेस्ट’
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सख्ती दिखा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ‘यो-यो टेस्ट’ को हटाकर 2 किलोमीटर की दौड़ का टेस्ट शुरू करने का फैसला लिया है.
श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए कठिन टेस्ट
TRENDING NOW
सिलेक्टर्स चाहते हैं कि खिलाड़ी 8:10 मिनट के अंदर ये दौड़ पूरी करें, जो लोग इस समयसीमा से नीचे 8:35 मिनट में 2 किलोमीटर रेस पूरी करेगा, वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध तो रहेगा, लेकिन उसकी सालाना कॉन्ट्रैक्ट फीस का कुछ हिस्सा कटेगा.