×

Virat Kohli तोड़ेंगे Sachin Tendulkar के 200 टेस्ट का रिकॉर्ड, उनकी फिटनेस गजब: Anshuman Gaekwad

अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि इन दिनों टेस्ट मैच ज्यादा खेले जा रहे हैं और अगले 7 से 8 साल में कोहली 200 टेस्ट के करीब होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 10, 2022 2:00 PM IST

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के कई नायाब रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनमें से ही एक रिकॉर्ड उनके 200 टेस्ट मैच खेलने का है, जो अटूट नजर आता है. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) मानते हैं कि अगले एक दशक में तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.

बता दें 33 वर्षीय विराट कोहली ने हाल ही में मोहाली में अपना 100 टेस्ट मैच खेला है और सचिन का 200 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से वह अभी 100 टेस्ट दूर हैं. लेकिन गायकवाड़ को भरोसा है कि कोहली अगले एक दशक तक खेल सकते हैं और उनमें यह रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी क्षमता है क्योंकि उनकी गजब की फिटनेस है और अगले जब तक वह फिट रहते हैं तो तब तक कोई उन्हें छू (टीम से बाहर) नहीं सकता.

69 वर्षीय गायकवाड़ ने कहा, ‘वह अपनी फिटनेस के प्रति बहुत जागरूक हैं और अगर वह 200वें टेस्ट मैच तक जाते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी क्योंकि आजकल जैसी वे सीरीज और मैच खेलते हैं, उनमें बारंबारता काफी ऊपर है.’

न्यूज 18 से बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, ‘उन्हें 100 और टेस्ट खेलने के लिए और सात या आठ साल ही लगेंगे. ऐसे में वह 200 टेस्ट के करीब होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह फिट रहेंगे और अगले 10 सालों तक खेलेंगे.’

TRENDING NOW

बता दें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच विराट का 100 टेस्ट था. 100 टेस्ट में विराट ने 50.36 के औसत से 8007 रन अपने नाम किए हैं. विराट के नाम 100 टेस्ट में 28 हाफ सेंचुरी और 27 शतक शामिल हैं.