×

IPL 2022: इस बार बॉलिंग से सभी को हैरान कर दूंगा अभी नहीं खोलना चाहता अपने पत्ते: Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने सिलेक्टर्स से फिलहाल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में न चुनने का आग्रह किया था. वह आईपीएल में बॉलिंग करने के लिए खुद को तैयार करने में जुटे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2022 10:50 PM IST

Hardik Pandya On His Bowling Fitness: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निरंतर बॉलिंग न करने के चलते लंबे समय से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. लेकिन इस बार जब आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन का आगाज होगा तो वह सभी को हैरान करने के लिए बेकरार होंगे. 28 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने अपनी बॉलिंग फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते लेकिन इस बार उनका इरादा सभी को हैरान कर देने का है.

भारत को 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की वनडे और टी20 सीरीज का आगाज करना है. लेकिन हार्दिक को इन दोनों ही फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है. माना जा रहा है कि हार्दिक ने टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को पहले ही यह साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया जाए क्योंकि वह अभी अपने गेंदबाजी कार्यभार पर काम कर रहे हैं.

पंड्या पीठ में परेशानी के कारण पिछले दो साल से ज्यादा समय से नियमित गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को ‘आश्चर्यचकित’ करना चाहते हैं. वह सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे.

फ्रैंचाइजी की ओर से आयोजित बातचीत में पंड्या ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वे जानते हैं कि मैं किस स्तर पर हूं (गेंदबाजी फिटनेस के मामले में). इस बारे में सभी को सूचित कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज हार्दिक की तुलना में बल्लेबाज और गेंदबाज हार्दिक सुनने में काफी अच्छा लगता है.’ हार्दिक से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिहाज से वह खुद को कैसे परखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह देखना सभी के लिए एक आश्चर्य की तरह होगा. मैं अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहता हूं.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)