×

West Indies vs Australia, 5th T20I: Evin Lewis ने खेली तूफानी पारी, वेस्टइंडीज ने 4-1 से जीती सीरीज

एविन लुइस की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 17, 2021 1:24 PM IST

West Indies vs Australia, 5th T20I: वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया (Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia) में 16 जुलाई को खेले गए पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से मात दी. इसी के साथ मेजबान वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. शृंखला के शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच 20-24 जुलाई के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुइस के 34 गेंदों पर चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 79 रन के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाए. लुइस के अलावा निकोलस पूरन ने 31, क्रिस गेल ने 21, लेंडल सिमंस ने 21 और आंद्रे फ्लेचर ने 12 रनों का योगदान दिया.

विपक्षी टीम की तरफ से टाई ने तीन विकेट लिए, जबकि एडम जम्पा और मार्श को दो-दो विकेट तथा स्वीपसन को एक सफलता हाथ लगी.

TRENDING NOW

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने 34, मिशेल मार्श ने 30, मैथ्यू वेड ने 26, मोएसिस हेनरिक्स ने 21और एंड्रयू टाई ने 15 रन बनाए, जबकि मिशेल स्वीपसन 14 और जोश हेजलवुड 13 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हेडन वाल्श को एक विकेट मिला.