×

WWC 2022- नंबर 3 पर उतरें Harmanpreet Kaur, Mithali Raj के लिए नंबर सही: डायना इडुल्जी

हरमनप्रीत कौर अब फॉर्म में लौट आई हैं ऐसे में उन्हें स्मृति मंधाना के साथ ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका देना चाहिए. उनके लिए नंबर 3 पर बैटिंग कराना बिल्कुल सही होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 5:46 PM IST

महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में भारतीय टीम का अब तक प्रदर्शन मिलाजुला रहा है . इस टूर्नामेंट में उसने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी का मानना है कि टीम इंडिया को अपने मिडल ऑर्डर में कुछ बदलाव करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अब रंग में लौट आई हैं ऐसे में उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिलना चाहिए, जबकि कप्तान मिताली (Mithli Raj) राज नंबर 5 पर भारतीय पारी को संभाल सकती हैं. इडुल्जी ने कहा कि टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन नहीं कर सकती. उसे अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करना होगा.

टीम इंडिया को अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसे शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का सामना करना है. इडुल्जी का मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव किए गए. पहले दो मैच में दीप्ति शर्मा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान मिताली राज इस क्रम पर उतरीं.

पिछले 12 महीने में टीम की सबसे सफल बल्लेबाजी रही मिताली विश्व कप में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जबकि हरमनप्रीत कौर ने लंबे समय तक जूझने के बाद फॉर्म में वापसी की है.

इडुल्जी चाहती हैं कि 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अधिक से अधिक ओवर खेलने को मिलें. इडुल्जी ने पीटीआई से कहा, ‘जब वे (हरमनप्रीत और स्मृति) फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास के साथ खेल रही हैं, तो उन्हें अधिक से अधिक ओवर खेलने दीजिए. वे एक दूसरे का अच्छा साथ देती हैं और विकेटों के बीच अच्छी तरह दौड़ती हैं. सलामी जोड़ी (स्मृति और यस्तिका भाटिया) ठीक है क्योंकि शेफाली वर्मा फॉर्म में नहीं लग रहीं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आपको बाएं और दाएं हाथ की बल्लेबाजों का संयोजन चाहिए तो हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकती हैं. उनके बाद दीप्ति और अगर शीर्ष क्रम ध्वस्त होता है तो मिताली 5वें नंबर पर पारी को नियंत्रित कर सकती हैं.’

TRENDING NOW

इडुल्जी ने कहा, ‘अभी बहुत ज्यादा बदलाव हो रहे हैं. खिलाड़ियों को पता चलने दीजिए कि उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी है. उन्होंने बताइए कि उस नंबर पर उनकी जगह सुरक्षित है. फॉर्म में होने के कारण हरमनप्रीत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए.’