×

Women World Cup 2022: वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ फायदा, सेमीफाइनल की राह आसान

WWC 2022- WI  vs PAK: पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है और इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 21, 2022 3:20 PM IST

WWC 2022- WI  vs PAK: महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बारिश से प्रभावित इस मैच को 20-20 ओवर का किया गया था, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 89 रन ही बना पाई, पाकिस्तान ने 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. पड़ोसी देश की इस जीत ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान कर दी है. अब भारत अगर अपने बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज कर लेता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा.

सोमवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए इस मैच की शुरुआत अपने तय समय की देरी से हुई. मैच की शुरुआत से पहले घंटों तक बारिश होती रही, जिसके चलते आयोजकों को मैच के ओवर काटने पड़ और इसे 20-20 ओवर का किया गया. यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1505833611039473667?s=20&t=cgiBrlmoaadhjfHxs7U2CA

यहां निदा डार ने अपनी ऑफ स्पिन से विंडीज पर कहर ढा दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. विंडीज की सिर्फ 3 ही बल्लेबाज यहां दहाई का अंक छू पाईं.

https://twitter.com/ICC/status/1505835448224325632?s=20&t=cgiBrlmoaadhjfHxs7U2CA

90 रन के मामूल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को इस मैच में कोई समस्या नहीं हुई. मुनीबा अली (37) की बेहतरीन पारी के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ (20*) और ओमैमा सोहेल (22*) ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. शानदार बॉलिंग करने वालीं निदा डार नो प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.

दूसरी ओर वेस्टइंडीज की बात करें तो टूर्नामेंट में यह 6 मैचों में उसकी तीसरी हार है, जबकि उसके नाम इतनी ही जीत हैं, जिससे वह अंक तालिका में 6 अंक हैं, जबकि उसका एक मैच बाकी है.

दूसरी ओर भारत की अगर बात करें तो वह 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के चलते अभी तक सिर्फ 4 अंक जुटा पाया है. लेकिन उसका रनरेट विंडीज से कहीं बेहतर है.

TRENDING NOW

ऐसे में अगर भारत अपने बाकी बचे 2 मैचों में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को मात दे देती है तो फिर वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारतीय टीम मंगलवार को ही बांग्लादेश के खिलाफ हेमिल्टन में उतरेगी.