×

CSA ने दक्षिण अफ्रीका के एक साल के शेड्यूल का किया ऐलान, दिसंबर में इंग्‍लैंड करेगी दौरा, फिर...

साउथ अफ्रीका की टीम मार्च में भारत दौरे पर आई थी। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सीरीज रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से ही साउथ अफ्रीका ने कोई सीरीज नहीं खेली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 28, 2020 6:01 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 2020-21 सीजन के लिए घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है, जिसमें वह इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों की मेजबानी करेगी। साउथ अफ्रीका की टीम मार्च में भारत दौरे पर आई थी। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सीरीज रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से ही साउथ अफ्रीका ने कोई सीरीज नहीं खेली है।

जीत के बाद डेविड वार्नर के बथर्ड पर जमकर हुआ जश्‍न, केक फेंक कर मारते दिखा कंगारू बल्‍लेबाज

घरेलू सीजन के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज  खेलेगी। इसके बाद वह 26 दिसंबर से सात जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी-मार्च में तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान भी अप्रैल के अंत में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने की दक्षिण अफ्रीका जाएगी।

TRENDING NOW

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- IPL दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है

सीएसए के कार्यवाहक सीईओ कुगेंद्री गोवेंडर ने एक बयान में कहा, हमें घरेलू सीजन के लिए पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारे क्रिकेट फैन्स के लिए अधिक खुशखबरी देने के लिए यह एक खुशी है। पिछले सप्ताह की पुष्टि के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैचों और घरेलू सीजन का कार्यक्रम जारी।