×

पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2018 2:31 PM IST

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम में 23 साल के बल्‍लेबाज जुबेर हमजा को भी शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

पढ़ें: एडिलेड टेस्‍ट में रिष्‍ाभ पंत की बैटिंग स्‍टाइल से फैंस नाखुश, कही ये बात

सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 3 जनवरी से न्‍यूलैंड्स जबकि तीसरा और अंतिम टेस्‍ट 11 जनवरी से वांडरर्स में खेला जाएगा। इस टीम में चोटिल तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की जगह डुआने ओलिवियर को जगह दी गई है।

ओलिवियर को इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में भी टीम के साथ रखा गया था। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक 5 टेस्‍ट मैच खेले हैं।

सीएसए के नेशनल सेलेक्‍शन पैनल (एनएसपी) के कंवेनर लिंडा जोंडी ने कहा, ‘ पिछले कुछ सालों से जुबेर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने अपनी शानदार फॉर्म दक्षिण अफ्रीका ए के लिए भारतीय दौरे पर भी बरकरार रखी है। जुबेर ने मुश्किल टीम के खिलाफ 50 के अधिक की औसत से चार दिवसीय सीरीज में रन बनाए हैं।’

पढ़ें: विदेशी दौरे पर कहर ढा रही है इशांत, शमी और बुमराह की तिकड़ी

दक्षिण अफ्रीका की 13 सदस्‍यीय टेस्‍ट टीम इस प्रकार है:

TRENDING NOW

फाफ डू प्‍लेसिस (कप्‍तान), हाशिम अमला, टेंबा बावूमा, थिउनिस डे ब्रूएन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्‍गर, जुबेर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डुआने ओलिवियर, वर्नोन फिलैंडर, कगीसो रबाडा, डेल स्‍टेन।