×

पाकिस्तान में छा गए एमएस धोनी और विराट कोहली

फैंस ने कोहली और धोनी को पाकिस्तान में खेलते देखने के लिए अपनी ख्वाहिश जाहिर की।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 15, 2017 9:49 PM IST

फोटो साभार: Twitter
फोटो साभार: Twitter

लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान में खेली जा रही अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में दुनियाभर के क्रिकेटर शामिल हुए हैं। कमी है तो सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों की जिन्हें पाकिस्तानी फैंस खूब याद कर रहे हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20I मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ दर्शकों ने एमएस धोनी और विराट कोहली से पाकिस्तान में खेलने की गुजारिश की। उन्होंने प्लेकार्ड्स में लिखा कि पाकिस्तान एमएस धोनी और कोहली को अपनी सरजमीं पर खेलते देखने के लिए याद कर रहा है।

इसके पहले भी ट्विटर पर कई पाकिस्तानी फैंस ने धोनी और कोहली के पाकिस्तान में खेलने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली हम आपको लाहौर में काफी मिस कर रहे हैं। आप क्यों लाहौर नहीं आ रहे?’ एक फैन ने लिखा, ‘हमारे दिल की इच्छा थी कि विराट कोहली और एम एस धोनी पाकिस्तानी धरती पर कदम रखें और अपना शानदार खेल दिखाएं। हम पाकिस्तानी लोग अपनी धरती पर विराट कोहली का खेल देखना चाहते हैं।’

[ये भी पढ़ें: अहमद शहजाद की धमाकेदारी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को दिया 184 का लक्ष्य]

 

 

 

TRENDING NOW

आपको बता दें 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान की सरजमीं पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। लाहौर में सरेआम 12 आतंकियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर धावा बोल दिया, जिसमें 6 खिलाड़ी जख्मी हो गए और कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस हमले के बाद हर अंतर्राष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। अब 8 साल बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो रहा है। जिस तरह से पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए अपना आदर व्यक्त किया है उससे एक बात साफ हो जाती है कि भले ही बॉर्डर बंटे हों लेकिन क्रिकेट ने दोनों देशों के लोगों को जोड़ रखा है।