×

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत: पोंटिंग

भारत और ऑस्‍ट्र‍ेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2019 में नौ जून को अमना सामना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 7, 2019 11:40 PM IST

दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से हुई परेशानी को देखते हुए भारत रविवार को विश्व कप मुकाबले में इस टीम के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।

बढ़ें:- BCCI को ICC से लगा तगड़ा झटका, धोनी को दस्‍तानों से हटाना होगा बलिदान चिन्‍ह्र

ओशेन थॉमस, शेल्डन कोट्रेल और आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने अपनी तेज और शॉर्ट गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। पांच बार की चैम्पियन टीम एक समय 38 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।

पढ़ें:- ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कंगारू दिग्‍गज ने टीम इंडिया को बताया नाजुक

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच और कप्तान के तौर पर दो बार विश्व कप का खिताब जीतने वाले पोंटिंग ने कहा, ‘‘ हम सब जानते है कि जसप्रीत बुमराह नयी गेंद के अच्छे गेंदबाज है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह शॉट और फुल लेंथ गेंद का अच्छा मिश्रण करते है। उन्होंने कहा कि अगर टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो केदार जाधव दूसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।’’