×

BCCI को ICC से लगा तगड़ा झटका, धोनी को दस्‍तानों से हटाना होगा बलिदान चिन्‍ह्र

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान बलिदान बैज का इस्‍तेमाल अपने विकेटकीपिंग के दस्‍तानों पर किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 7, 2019 10:07 PM IST

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्‍तानों पर ‘बलिदान चिन्‍ह्र’ को लेकर उठे विवाद केे मामले में शुक्रवार देर शाम आईसीसी की तरफ से बयान जारी किया गया। आईसीसी ने ये साफ कर दिया है कि धोनी वर्ल्‍ड कप मैचों के दौरान अपने दस्‍तानों पर ये बैज नहीं लगा सकेंगे।

पढ़ें:- PAK vs SL: बारिश के चलते पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मैच हुआ रद्द

खबर मीडिया में आने के बाद भारत में धोनी के समर्थन में काफी आवाजें उठने लगी थी। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी बीसीसीआई से इस मामले में मजबूती के साथ आईसीसी के समक्ष अपना पक्ष रखने का अनुरोध किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने बलिदान बैज को धोनी के दस्‍तो पर आगे भी लगाए जाने की अनुमति मांगी थी।

शुक्रवार रात को आईसीसी की तरफ से इस मामले में एक बयान जारी किया गया। आईसीसी का कहना है कि हमने बीसीसीआई के अनुरोध पर उन्‍हें जवाब दे दिया है। बीसीसीआई को बताया गया कि कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान धोनी द्वारा दस्‍ताने पर लगाए ‘लोगो’ को रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। वो विश्‍व कप 2019 के दौरान इसका इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं।

पढ़ें:- ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कंगारू दिग्‍गज ने टीम इंडिया को बताया नाजुक

TRENDING NOW

आईसीसी ने कहा, “नियमों के मुताबिक आईसीसी के टूर्नामेंट के दौरान किसी व्‍यक्ति विशेष को अपना निजी संदेश व ‘लोगो’ कपड़ों, पैड, दस्‍तानों आदि पर लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।” आईसीसी की तरफ से ये भी कहा गया कि धोनी द्वारा दस्‍तानों पर इस्‍तेमाल किया गया ‘लोगो’ आईसीसी के विकेटकीपर के दस्‍तानों के संबंध में नियमों का भी उल्‍लंघन करता है।