×

शानदार फॉर्म में चल रही न्‍यूजीलैंड को लेकर दिग्‍गज खिलाड़ी का बयान, कहा..

बेहद रोमांचक मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज पर पांच रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 23, 2019, 07:53 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2019, 07:53 PM (IST)

पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास पहली बार विश्व चैम्पियन बन कर इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी जिससे वह टूर्नामेंट में अजेय है। (World Cup Points Table)

टीम 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हार कर उपविजेता रही। इससे पहले न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। केन विलियमसन के नेतृत्व में मौजूदा विश्व कप में छह मैचों में पांच जीत और एक रद्द मैच से टीम 11 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

पढ़ें:- हैट्रिक लेने के बाद शमी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बुमराह ने..

मैकुलम ने एएफपी से कहा, ‘‘ कुछ लोग कहते है कि हम जीत के दावेदार नहीं है लेकिन वे ऐसे लोग है जिन्होंने न्यूजीलैंड को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है। विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है विश्व कप के मैचों को जीतने के मामले में हम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर हैं।’’

मैकुलम ने कप्तानी के मामले में अपने उत्तराधिकारी केन विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम का नेतृत्व किया है। विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन की पारी खेली जो विश्व कप में उनकी लगातार दूसरी शतकीय पारी थी।

पढ़े:- NZ vs WI: ब्रेथवेट की विस्‍फोटक पारी पर कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने दी प्रतिक्रिया, बोले..

TRENDING NOW

मैकुलम ने कहा, ‘‘ वह कमाल का खिलाड़ी है, और अब शानदार कप्तान बन गया है। वह कलात्मक बल्लेबाज है। वह आज के दौर के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक है। उसके अलावा जो रूट, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक जैसे बल्लेबाज है।’’