×

डेविड मिलर ने संन्यास की खबरों को बताया अफवाह, कहा- अभी मेरा बेस्ट आना बाकी है

डेविड मिलर टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली हार से निराश हैं. मिलर ने कहा, मैं इस हार से बहुत निराश हूं, दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी कठिन है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 2, 2024 9:41 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर की संन्यास की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया. डेविड मिलर के संन्यास की खबरें आग की तरह फैल गई. संन्यास की खबरों पर अब डेविड मिलर ने खुद रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया.

डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर मिलर ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा, उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है. मिलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, मैं प्रोटियाज के लिए खेलना जारी रखूंगा. अभी सबसे अच्छा आना बाकी है.

भारत से मिली हार से टूट गए हैं डेविड मिलर

मिलर ने भारत से मिली हार पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैं बहुत निराश हूं, दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी कठिन है, मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है, मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा, हमने पूरे महीने कई उतार-चढ़ाव देखे, हमने पीड़ा सही है, मैं हालांकि जानता हूं कि इस टीम में जज्बा है और वह अपना स्तर ऊंचा करती रहेगी.

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में सूर्या ने लपका था मिलर का कैच

साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ दिया, पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले हेनरिच क्लासेन को आउट किया तो वही बुमराह ने मार्को यानसेन को चलता किया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत की लेकिन पंड्या की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ बाउंड्री के पास मिलर का शानदार कैच लपक कर मैच पर भारत का नियंत्रण बना दिया.