×

राजस्थान को हराकर डेविड मिलर बोले- सॉरी, मिला फिल्मी जवाब

डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत के बाद अपनी पूर्व फ्रैंचाइजी से माफी मांगी है। उनके ट्वीट पर मजेदार जवाब भी आया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 25, 2022 10:29 AM IST

साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बीते पांच सीजन में सिर्फ 28 मुकाबले खेले थे। लेकिन यह सीजन उनके लिए थोड़ा अलग है। नई फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मिलर ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में 38 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 189 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जोस बटलर ने 56 गेंद पर 89 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 26 गेंद पर 47 रन की पारी खेली।

टाइटंस ने डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक पंड्या की शतकीय साझेदारी के दम पर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

मिलर ने जिन 8 गेंदों का सामना किया उनमें चार छक्के और एक चौका लगाया। 68 रन की उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 178.9 था। मिलर, जो बीते सीजन तक राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, ने अपनी पूर्व फ्रैंचाइजी को दूसरा क्वॉलिफायर खेलने पर मजबूर किया।

मैच के बाद डेविड मिलर ने अपन पूर्व टीम से मैच के बाद माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सॉरी रॉयल फैमिली’. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने जवाब दिया, ‘दुश्मन न करे दोस्त ने वो कामल किया है’.

इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स का ही एक पुराना ट्वीट वायरल होने लगा। यह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के बाद का ट्वीट था। इसमें राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर साझा की थी। चहल ने बैंगलोर के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। रॉयल्स ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था, ‘जब आपका एक्स आपको परेशान करने आ जाए।’