×

SA vs PAK: डेविड मिलर की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, धीमी पारी खेल ट्रोल हुए रिजवान

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 82 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 11, 2024 9:09 AM IST

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 11 रन से हराया. मंगलवार, 10 दिसंबर को डरबन में हुए मुकाबले में डेविड मिलर की किलर आंधी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज टिक नहीं पाए. मिलर ने सिर्फ 40 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और चार चौके लगाए. इसके जवाब में पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान के 72 रनों के बाद भी 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाया. साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मिलर नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे. उस समय साउथ अफ्रीका मैच में बैकफुट पर था. उसके दो विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे. स्कोरबोर्ड पर 28 रन थे कि रीजा हैंडरिक्स भी आउट हो गए. लेकिन मिलर जमे रहे. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 28 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. और अगली 11 गेंदों पर 32 रन बनाए.

14वें ओवर में जब मिलर आउट हुए तो साउथ अफ्रीका का स्कोर 135 रन था. जिसमें से 82 तो मिलर के बल्ले से निकले थे. इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंद पर 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार छ्क्के और तीन चौके लगाए. इसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने किफायती गेंदबाजी की. उ्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अबरार अहमद ने 37 रन देकर तीन कामयाबियां हासिल कीं. अब्बास अफरीदी को 2 और बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान को एक कामयाबी मिली. हालांकि सूफियान ने इसके लिए 53 रन खर्च किए.

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और बाबर आजम बिना कोई रन बनाए क्वेना मफाका के शिकार हुए. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कुछ संघर्ष किया. उन्होंने 62 गेंद पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 74 रन बनाए. हालांकि उनकी धीमी पारी की खूब आलोचना हुई. वहीं साइम अयूब ने 15 गेंद पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने चार विकेट लिए.

TRENDING NOW

डेवड मिलर आईपीएल में तीन सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हैं. गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने में मिलर की अहम भूमिका रही. उन्होंने प्रवीण तेवतिया के साथ मिलकर फिनिशर की भूमिका बहुत अच्छे तरीके से निभाई. इस साल गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.