×

कप्तानी से बैन खत्म होते ही डेविड वार्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान

डेविड वॉर्नर क्रिस वॉर्नर क्रिस ग्रीन की जगह टीम की कमान संभालेंगे, क्रिस ग्रीन खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 6, 2024 8:58 AM IST

David Warner Sydney Thunder captain: डेविड वार्नर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का कप्तान घोषित किया गया है, कप्तानी से प्रतिबंध हटाए जाने का समय पूरा होने के बाद सिडनी थंडर की टीम ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी. वॉर्नर क्रिस ग्रीन की जगह टीम की कमान संभालेंगे, ग्रीन खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

वार्नर को कप्तानी के लिए पात्र हुए दो सप्ताह से भी कम समय हुआ है, मगर तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल का मानना है कि उन्होंने प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए सभी मानदंडों को पूरा किया है.

कप्तानी मिलने के बाद क्या बोले वॉर्नर ?

वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते ही डेविड वार्नर ने कहा, इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था, और अब अपने नाम के आगे ‘सी’ के साथ वापस आना शानदार लगता है. मैं आगे से नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा, मैदान के बाहर नेतृत्व भी उतना ही महत्वपूर्ण है, मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हम सभी खेल से ब्रेक ले सकें, एक-दूसरे से जुड़ सकें और आनंद ले सकें, चाहे वह टीम के साथ खाना खाने का समय हो, गोल्फ़ कोर्स पर हो या पश्चिमी सिडनी में अपने फैंस से मिलना-जुलना हो.

वॉर्नर ने की क्रिस ग्रीन की तारीफ

उन्होंने क्रिस गीन की तारीफ करते हुए कहा, मैं ग्रीनी (क्रिस ग्रीन) के नेतृत्व करने के तरीके की सराहना करना चाहता हूं. वह शानदार नेतृत्व गुणों वाला एक असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, वॉर्नर ने तनवीर संघा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर मैं इस सीजन में भरोसा कर सकता हूं. सिडनी थंडर की टीम पिछले सीजन सबसे निचले स्थान पर रहे थे.

बीबीएल 14 की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. सिडनी थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा.

TRENDING NOW

सिडनी थंडर टीम:

डेविड वार्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोंस्टास, निक मैडिनसन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा.