×

David Warner ने नन्हे फैन को गिफ्ट किया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब

डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके बाद उन्हें जो ट्रॉफी मिली वह उन्होंने एक नन्हे फैन को गिफ्ट कर दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 14, 2024 11:01 AM IST

पर्थ: डेविड वॉर्नर (David Warner) सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी फैंस का दिल जीतते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनैशनल सीरीज (AUS vs WI) में उन्होंने क्रिकेट फैन के लिए दिल जीतने वाला काम किया. वॉर्नर ने तीन मैचों की इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

वॉर्रन ने अपना अवॉर्ड अपने एक यंग फैन को तोहफे में दे दिया. यह फैन स्टैंड में वॉर्नर के लिए चीयर कर रहा था. वॉर्नर इससे पहले भी अपने युवा फैंस को गिफ्ट करते रहे हैं. इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए करियर के अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी वॉर्नर ने कुछ ऐसा ही किया था. इस मैच में वॉर्नर का पूरे स्टेडियम ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया था.

मैदान से बाहर जाते हुए वॉर्नर ने अपने बैटिंग ग्लव्स और हेलमेट दर्शक दीर्घा में एक युवा फैन को दे दिए थे. वॉर्नर, जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. वह टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हबैं. तो इस लिहाज से देखें तो 13 फरवरी 2024 को पर्थ में खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका आखिरी इंटरनैशनल मुकाबला था. ऐसे मे उन्होंने अपना ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का तोहफा स्टैंड में मौजूद यंग फैन को दे दिया.

TRENDING NOW

वॉर्नर ने घरेलू धरती पर अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 49 गेंद पर 81 रन की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें सीरीज में वाइट वॉश पर थीं. लेकिन वेस्टइंडीज के 220 रन के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया 37 रन पीछे रह गया.