×

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका

भारतीय टीम मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में इंग्‍लैंड से भिड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 30, 2018 7:29 PM IST

इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन चोटिल हो गए हैं । इंग्‍लैंड ने कवर के रूप में बाएं हाथ के ओपनर डेविड मलान को बुलाया है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मंगलवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sarfraz-ahmed-says-ranking-is-very-important-but-we-are-not-thinking-about-it-723388″][/link-to-post]

कुर्रन की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे जिससे मलान को भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

कुर्रन के हालांकि सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए फिट होने की संभावना है।

तीस साल के मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के अपने पहले मैच में 44 गेंद में 78 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए पांच टी20 मैचों में 250 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.6 का है।

TRENDING NOW

लॉडर्स में शनिवार को इंग्लिश डोमेस्टिक वनडे कप फाइनल में कमेंट्री कर रहे डेविड मलान ने स्‍कोई स्‍पोटर्स से कहा, ‘ मुझे (नेशनल सेलेक्‍टर) एड स्मिथ की ओर से ये मैसेज मिला कि एक मैच के लिए मुझे बुलाया गया है। मैं टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्‍साहित हूं। टी-20 से मुझे खुद को साबित करने का अच्‍छा मौका है। मुझे प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्‍मीद है।’