×

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हाशिम आमला, डीन एल्गर को मिला मौका

जेपी ड्युमिनी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बनाए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 25, 2018 5:29 PM IST

दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को चोटिल हाशिम आमला की जगह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे स्क्वाड में मौका दिया गया है। आमला उंगली की चोट के चलते तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “कैरेबियन प्रीमियर लीग में फील्डिंग के दौरान हाशिम के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे, इस वजह से वो जिम्बाब्वे सीरीज में उपलब्ध नहीं रह जाएंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक और बदलाव हुआ है। कफ्तान फॉफ ड्यु प्लेसी भी कंधे की चोट की वजह से सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह जेपी ड्युमिनी टीम की कप्तानी संभालेंगे।

टीम मैनेजर मूसाजी ने आगे कहा, “सीएसए मेडिकल समिति ने फॉफ का नाम भी वनडे सीरीज के वापस ले लिया है। उसने कंधे की चोट से अच्छी रिकवरी की है और पूरी तरह ठीक होने के लिए उसे ब्रेक दिया गया है। हमे उम्मीद है कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए वापसी करेगा।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी टीम की चयनसमिति के लिंडा जोंडी एल्गर के वनडे टीम में चयन को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हमने कहा था कि जिम्बाब्वे सीरीज हमारे लिए वनडे के विकल्प तलाशने का अच्छा मौका है। और इस अचानक सामने आई आमला की इंजरी ने हमे ये सीमित फॉर्मेट में डीन की काबिलियत देखने का मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका और यूके में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद डीन हमारी रडार में था और हाशिम, फॉफ की गैर मौजूदगी में वो टीम में बहुमूल्य अनुभव लाता है।”