×

टी20 मैच में दिल्ली के मोहित अहलावत ने बनाए 300 रन

दिल्ली रणजी टीम के खिलाड़ी मोहित ने लोकल टूर्नामेंट में 72 गेदों मे जड़ दिए 300 रन।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 7, 2017 5:46 PM IST

दिल्ली की रणजी टीम के लिए खेल चुके हैं मोहित अहलावत © Getty Images (Representational Image)
दिल्ली की रणजी टीम के लिए खेल चुके हैं मोहित अहलावत © Getty Images (Representational Image)

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है क्योंकि यहां पर कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है। कभी एक ही ओवर में छह छक्के लग जाते हैं तो कभी एक अकेला गेंदबाज पूरी टीम को आउट कर देता है। ऐसा ही एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है दिल्ली के एक बल्लेबाज ने। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल चुके मोहित अहलावत ने एक लोकल टी20 टूर्नामेंट में 300 रन बना दिए। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले और एकलौते बल्लेबाज बन गए। दिल्ली में आयोजित फ्रेंडस प्रीमियर लीग में खेलते हुए मोहित ने महज 72 गेदों में 300 रन बना दिए। ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव टीम में शामिल

दिल्ली के ललिता पार्क में खेले गए इस टूर्नामेंट में मोहित मावी इलेवन की तरफ से खेल रहे थे। मोहित की इस आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवरों में 416 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि आखिरी 50 रन बनाने के लिए मोहित ने केवल 12 गेदों का इस्तेमाल किया। हालांकि यह कोई राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं था लेकिन टी20 मैच में 300 रन हर रोज नहीं बनते। टी20 क्रिकेट में अब तक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के पास है। गेल ने 2013 के आईपीएल सत्र में बैंगलुरू टीम की ओर से खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी। यह टी20 में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 23 अप्रैल को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बैंगलुरू टीम ने 263 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ये भी पढ़ें: टी20 मैचों में सर्वोच्च रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

TRENDING NOW

टी20 क्रिकेट के आने के बाद से ही इस तरह के आश्चर्यजनक आंकड़े देखने को मिलते रहे हैं लेकिन मोहित की यह पारी वाकई में अनोखी है। इस पारी में मोहित ने 14 चौके और 39 छक्के लगाए।