×

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव टीम में शामिल

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज मिश्रा को चोट के कारण होना पड़ा टीम से बाहर, कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं कुलदीप।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 7, 2017 5:02 PM IST

कुलदीप यादव  © PTI
कुलदीप यादव © PTI

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। कुलदीप को यह मौका स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के टीम से बाहर होने के कारण मिला है। भारत को मेहमान टीम के खिलाफ अकेला टेस्ट मैच नौ फरवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है। दरअसल मिश्रा को इंजरी की वजह से मैच से बाहर होना पड़ा रहा है हालांकि अब तक उनकी चोट के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। मुमकिन है कि अभ्यास सत्र के दौरान वह घायल हो गए होंगे। मिश्रा के बाद कुलदीप ही चयनकर्ताओं की पहली पसंद थे क्योंकि हाल में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने बेहतरीन स्पेल डालकर पांच विकेट चटकाए थे। ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ मिली सफलता को जारी रखेगी टीम इंडिया: अनिल कुंबले

सोमवार को बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उनकी टीम ने साल 2016 से अब तक बढ़िया टेस्ट क्रिकेट खेला है और बांग्लादेश के खिलाफ भी वह इसी लक्ष्य के साथ उतरेंगे। पुजारा को यकीन है कि टीम इस मैच के बाद भी टेस्ट रैंकिग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रख पाएगी। वहीं कोच अनिल कुंबले ने भी बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा कि वह बांग्लादेश को कमजोर टीम नहीं समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मिली सफलता को आगे बढ़ाएगी। भारत इस समय टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है। ये भी पढ़ें: एलिस्टेयर कुक पर कप्तानी का दबाव बढ़ गया था: एंड्रयू स्ट्रॉस

वहीं कुंबले ने यह भी कहा कि टीम इंडिया भविष्य में होने वाली टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखकर यह मैच खेलेगी। बता दे कि भारत को 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। अगर इस मैच में उन्हें डेब्यू करने का अवसर मिलता है तो उनके पास मौका होगा टीम में अपनी जगह पक्की करने का।