×

कॉन्वे ने आईपीएल को बताया था करियर की सबसे बड़ी जीत, फैंस से आलोचना के बाद अब पलटे

डेवॉन कॉन्वे ने आईपीएल को अपने करियर की बेस्ट जीत बताया था लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेट फैंस ने इसके लिए उनकी आलोचना की थी. इसके बाद उन्होंने अपना बयान बदल लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 31, 2023 3:05 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल 2023 की जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने कॉन्वे के इस बयान की आलोचना की थी.

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई. वह इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए. 31 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में भी 25 गेंद पर 47 रन बनाए.

मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज के हवाले से ANI ने कहा, ‘यह एक बहुत लंबा इंतजार था, मैं बहुत नर्वस था लेकिन रुतुराज और मैंने बात की हम इसे कैसे देखते हैं. निजी रूप से यह मेरे करियर की सबसे महान जीत है. आईपीएल फाइनल, इससे बड़ा नहीं हो सकता. काफी श्रेय माइक हसी को जाता है.’

Stuff.co.nz की खबर के अनुसार, इसके बाद कुछ फैंस ने कॉन्वे की आलोचना करनी शुरू कर दी. इसकी वजह यह थी कि साल 2021 में कॉन्वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. अब न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज अपने बयान से पलट गया है. उन्होंने कहा है कि यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 जीत है.

कॉन्वे ने यह भी कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जीत उनके बहुत, बहुत खास थी.

RNZ के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी. लेकिन बेशक टी20 करियर की सबसे बड़ी जीत या उपलब्धि थी.’ यह उनके पिछले बयान से अलग है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, न्यूजीलैंड के लिए जीतना बेशक बहुत, बहुत खास है.’

कॉन्वे ने इस साल आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव के बारे में बात की. इसमें उन्होंने इस साल पारी की शुरुआत करने के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे पहले मैच से ही बैटिंग करने उन्हें फायदा हुआ और वह लय हासिल कर सके.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार अनुभव था. मैं इतना खुशकिस्मत रहा कि मुझे बीते साल आईपीएल के अंत में कुछ मैच खेलने का मौका मिल गया तो मुझे थोड़ा अंदाजा लग गया था. मैं जान गया था कि यह सब क्या होता है, दबाव क्या होता है, एक खिलाड़ी, जो टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर रहा है, के रूप में टीम को मुझसे क्या उम्मीद है. पहले मैच से ही पारी की शुरुआत करने पर सपॉर्ट मिलने से इस पूरे सफर में मुझे फायदा हुआ. इससे मुझे पूरे टूर्नमेंट में लय हासिल करने में मुझे मदद मिली.’