×

IPL 2023: फिर गरजा डेवन कॉन्वे का बल्ला, 52 गेंदों पर ठोक दिये नाबाद 92 रन

डेवन कॉन्वे का ये मौजूदा सीजन में 5वां 50+ स्कोर है. इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर 5 ही आये हैं और सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने लगाये हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 30, 2023 6:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे मे पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार 92 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. कॉन्वे ने 52 गेंदों पर ये धमाकेदार पारी खेली जिसमें 16 चौके और 1 छक्का लगाया. कॉन्वे का ये मौजूदा सीजन में 5वां 50+ स्कोर है. इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर 5 ही आये हैं और सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने लगाये हैं. RCB के फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली भी 5-5 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं.

IPL 2023 में डेवन कॉन्वे का प्रदर्शन

  • मैच- 9
  • रन- 414
  • 50+ स्कोर- 5
  • 100- 0
  • औसत- 59.00
  • स्ट्राइक रेट- 144.640
  • 4s- 50
  • 6s- 13

कॉन्वे IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उनके बल्ले से अब तक 9 पारियों में 414 रन आ चुके हैं. पहले नंबर पर फॉफ डुप्लेसी हैं. डुप्लेसी और कॉन्वे ही इस सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने का करनामा कर पाये हैं.

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • फॉफ डुप्लेसी- 422
  • डेवन कॉन्वे- 414
  • ऋतुराज गायकवाड़- 354
  • विराट कोहली- 333
  • शुभमन गिल- 333

 

IPL2023 में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 5 – फाफ डुप्लेसी
  • 5 – विराट कोहली
  • 5 – डेवोन कॉनवे

इस पारी के दौरान कॉन्वे T20 में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले संयुक्त रुप से तीसरे बल्लेबाज बन गये. उन्होंने शॉन मार्श की बराबरी की. मार्श और कॉन्वे ने 144 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की. क्रिस गेल T20 में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं.

T20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी)

  • 132 – क्रिस गेल
  • 143 – केएल राहुल
  • 144 – डेवोन कॉनवे
  • 144 – शॉन मार्श
  • 145 – बाबर आजम

डेवन कॉन्वे की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को 2 शानदार छक्के जड़े और नाबाद लौटे.

 

TRENDING NOW

मेन्स T20 क्रिकेट में बेस्ट औसत (Min 5000 रन)

  • 44.41 – डेवोन कॉनवे
  • 44.02 – बाबर आजम
  • 43.95 – मोहम्मद रिजवान
  • 42.31 – केएल राहुल
  • 41.05 – विराट कोहली