×

धोनी ने आखिरी मैच खेल लिया है, वह अगले साल...मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

धोनी ने कहा, मुझे लगता है कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. ऐसा नहीं है कि हम आईपीएल में धोनी को आखिरी बार देख रहे हैं, मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह आधिकारिक क्षमता में सीएसके के परिवार का मार्गदर्शन नहीं करेंगे या उसका हिस्सा नहीं बनेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 19, 2024 5:00 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे.

सीएसके का इस आईपीएल में शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद सफर खत्म हो गया। इस मैच में धोनी ने 13 गेंद में 25 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन यह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. जीत के लिए 219 रन का पीछा करते हुए सीएसके को फाइनल में पहुंचने के लिए 201 रन की जरूरत थी लेकिन टीम सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी, धोनी ने यश दयाल की गेंद पर इस सत्र का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का लगाकर चेन्नई की उम्मीदें बनाये रखी थी लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हो गए, इसके बाद टीम चार गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सकी.

CSK के मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं धोनी: हेडन

धोनी ने मौजूदा सत्र में 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से और 53.67 की औसत से 161 रन बनाए. वह इस अब तक इस आईपीएल के सबसे बड़े आकर्षण रहे है और हर मैदान में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने कहा कि धोनी अगले सत्र में अगर सीएसके का हिस्सा या मेंटोर नहीं होंगे तो उन्हें काफी आश्चर्य होगा. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा, मुझे लगता है कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. ऐसा नहीं है कि हम आईपीएल में धोनी को आखिरी बार देख रहे हैं, मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह आधिकारिक क्षमता में सीएसके के परिवार का मार्गदर्शन नहीं करेंगे या उसका हिस्सा नहीं बनेंगे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, जब आप किसी के करियर का अंत होता देख रहे होते हो तो आप यह नहीं चाहते कि उस खिलाड़ी को असफलता के साथ विदाई मिले. धोनी की कप्तान में खेल चुके हेडन ने कहा, एक कप्तान के तौर पर वह चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला (बड़ा भाई)’ है. वह अपने दिमाग और क्रिकेट के सारे ज्ञान का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते हैं.