×

धोनी के घुटने की मुंबई में हुई सफल सर्जरी, जानिए कब तक मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 1, 2023 8:42 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाएं घुटने का गुरुवार को मुंबई में सफल ऑपरेशन हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे, उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं, वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं.

सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ, वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जायेगी, वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा, उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा.

धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला, विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे. आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था कि अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है, मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.

उन्होंने कहा था कि शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा, चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं.  उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये.

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के पांच खिताब जीतने की बराबरी भी की.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा