×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी हार पर बोलीं मिताली राज: झूलन से आखिरी गेंद पर ‘नो बॉल’ की उम्मीद नहीं थी

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2021 10:02 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली करीबी बार के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से आखिरी गेंद ‘नो बॉल’ डालने की उम्मीद नहीं की थी। दूसरे वनडे में पांच विकेट से मिली हार के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी है।

हारुप पार्क में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी लेकिन ज्यादा ओस के कारण गोस्वामी के लिए गेंद पर नियत्रंण बनाना मुश्किल हो गया। उन्होंने कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेकी जो निकोल कैरी के बल्ले से छूकर सीधे भारतीय फील्डर के हाथ में चली गई जिससे भारतीय खेमे ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन टीवी अंपायर ने इसे ‘नो बॉल’ घोषित किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर मैच के साथ सीरीज जीत ली।

मिताली ने कहा, ‘‘मेरे लिए अंतिम गेंद काफी ‘नर्वस’ करने वाली थी क्योंकि इसमें कुछ भी हो सकता था, हमने ‘नो बॉल’ की उम्मीद नहीं की थी लेकिन य खेल का हिस्सा है और हम सभी बहुत उत्साहित थे। आज हमने जैसा प्रदर्शन किया, वैसा करना जारी रखेंगे।’’

TRENDING NOW

हार के बावजूद मिताली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों के लिए ये क्रिकेट का शानदार मैच था। मैच के दौरान करीब 550 रन बनाए गए, ये शानदार क्रिकेट प्रदर्शन था। हम फिर भी अगला मैच जीतना चाहते हैं। बल्लेबाजी विभाग ने शानदार काम किया, स्मृति और रिचा ने अच्छी बल्लेबाजी की। मेरे लिए अंतिम गेंद काफी नर्वस करने वाली थी क्योंकि कुछ भी हो सकता था।”